कोरोना देश में:बीते दिन 24,148 नए मामले, ये 11 मार्च के बाद सबसे कम;

दिल्ली-देश में गुरुवार को कोरोना के 24,148 नए मामले दर्ज किए गए। 24,395 लोगों ने इस बीमारी को मात दी, जबकि 264 लोगों की मौत हुई। कोरोना के नए केस 182 दिनों बाद सबसे कम हैं। 11 मार्च को देश में 23,298 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महाराष्ट्र के मुंबई, यवतमाल, वर्धा समेत 12 जिलों में पुराने केस घटने से ऐसा हुआ। राज्य में कुल 10,847 पुराने केस घटे हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 34,973 केस रजिस्टर किए गए।

पुराने केस कैसे घटते हैं? 
केस घटने का मतलब यह है कि कोरोना की जांच के दौरान लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव दिखा दी गई, लेकिन असल में रिपोर्ट नेगेटिव थी। यह रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है, जिसके चलते पुराने मामलों को कम कर दिया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी नेगेटिव में आई है। 13,255 लोगों की रिकवरी रिपोर्ट नेगेटिव में रही है।
यहां गुरुवार को 9 नए मामले सामने आए और 12 ठीक हुए। अब तक राज्य में 7.92 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.81 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,516 लोगों की मौत हो गई। 134 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.