पोहरी। शासकीय पीजी कॉलेज पोहरी में समानता पर्व पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगर परिषद पोहरी के वरिष्ठ पार्षद अमित शर्मा ( नीतू भैया )उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अतिथियों का स्वागत किया गया और मध्य प्रदेश गान गाकर सामाजिक समानता पर्व पर उद्बोधन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती राधा शर्मा (विकासखंड समन्वयक ) पोहरी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि सुनील शर्मा, गिर्राज शर्मा, सुरेंद्र धाकड़ एवं मेंटर बृजेश शर्मा, शकुन वर्मा , संदीप व्यास ,विजय गिरी गोस्वामी और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सदस्य गण एवं बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र तथा छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सहभागिता की गई ।कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा (नवांकुर प्रतिनिधि ) द्वारा किया गया आभार व्यक्संदीप व्यास ( परामर्श ) द्वारा किया गया।

