पोहरी। लाड़ली बहना योजनांतर्गत बाल विवाह रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक किए जाने आज पोहरी में महिला बाल विकास के कर्मचारियों द्वारा महिला बाल विकास के कार्यालय से मैन चौराहा होते हुए नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी नीरज गुर्जर ने बताया कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल के शुभ अवसर पर जिले में विभिन्न समुदाय अथवा समाज के सामूहिक एवं व्यक्तिगत विवाह संपन्न होते है, जिसमें कई बार बाल विवाह होने की संभावना बनी रहती है।
वर्तमान में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन 25 मार्च से भरने की कार्यवाही की जा रही है। पोहरी में संभावित पात्र लाड़ली बहना द्वारा सामाजिक सरोकार के रूप में बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता के लिए नवाचार के रूप में नगर परिषद के वार्डों में जागरूकता रैली निकालकर नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया।

