शिक्षक रमेश चंद्र वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई



शिवपुरी। बैराड़ नगर में गत दिवस शासकीय बालक मध्य विद्यालय बैराड़ के शिक्षक रमेश चंद्र वर्मा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसीसी पोहरी शिव चरण लाल जाटव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसी अवस्थी द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य रामबाबू त्यागी, शासकीय विजानंद उच्चतर माध्य विद्यालय बैराड़ व मांगीलाल वर्मा, सीएमओ नगर परिषद बैराड़ महेश जाटव, बीएसी भरत सिंह धाकड़, शिवदयाल शर्मा, मांगीलाल वर्मा, सीएसई कौशल योगी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय शंकर त्रिपाठी द्वारा वह आभार प्रदर्शन डीआर जाटव द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में समस्त स्टाफ व अतिथियों की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री वर्मा के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए उनके सामाजिक व शैक्षणिक जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया बीएसी भरत धाकड़ द्वारा संस्मरण सुनाए वह आगे बताया कि शिक्षक ही शिक्षा की तस्वीर बदल देते हैं विद्यार्थी का पूरा जीवन चक्र भी बदलते हैं। इस पर प्रकाश डालते हुए वर्मा के सहज सरल स्वभाव पर भी प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसीसी पोहरी द्वारा सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया सरकारी तंत्र का एक अभिन्न अंग है, समय आने पर सब को सेवानिवृत्त होना पड़ता है लेकिन मेरा ब्रह्मा जी से अनुरोध है आपके जीवन के अनुभव जो 60 साल में निर्विवाद आपका कार्यकाल रहा है उसका अनुभव हमें वह हमारे शैक्षणिक स्टाफ को समय समय पर आकर प्रदान करते रहें। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य श्री त्यागी द्वारा सामाजिक प्रभाव व शैक्षणिक प्रभाव पर चर्चा करते हुए उनके अनुभव सुनाए और उनकी दीर्घायु की कामना की  रमेश अवस्थी द्वारा रमेश वर्मा के पुराने संस्मरण सुनाते हुए उनकी विनम्रता पर प्रकाश डालकर उनका अनुसरण करने के लिए अन्य शिक्षकों को सलाह दी जिससे उनका कार्यकाल भी आसानी से निर्बाध रूप से व सफलतापूर्वक पूर्ण हो सके। बीआरसीसी पोहरी एवं समस्त स्टाफ द्वारा वर्मा जी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर रामचरितमानस व स्मृति चिन्ह के रूप में राम लक्ष्मण सीता जी की प्रतिमा बस शॉल और श्रीफल के साथ सम्मान कर भावभीनी विदाई दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.