राज्यमंत्री दर्जा ने पात्र महिला हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्रों का किया वितरण
पोहरी विधानसभा के ग्राम कांकर में बहनों को सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिला हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती द्वारा किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" शुरू की गई है। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी। राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने ग्राम कांकर में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” की पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए कहा कि बहनों को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की दिशा में शासन सतत प्रयास कर रही है। स्वरोज़गार और आजीविका के संसाधनों में महिलाओं की सशक्त भूमिका को विकसित किया जा रहा है। इन योजनाओं में से अनूठी लाड़ली बहना योजना से बहनों में आत्म-निर्भरता आयेगी। राज्यमंत्री ने कहा कि आगामी 10 जून को बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की जायेगी। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसपाल बैश, ग्राम पंचायत कांकर सरपंच श्रीमति विमला धाकड़, मण्डल महामंत्री चन्दन धाकड़, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष सीताराम धाकड़, मण्डल मंत्री शिशुपाल धाकड़ एवं महिला बाल विकास,आँगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता एवं लाड़ली बहनें उपस्थित रही।
