पोहरी के डिप्टी रेंजर नबल शर्मा की पुत्री ने भावना शर्मा
पोहरी। मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा इंदौर में आयोजित की गई वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के दौरान शिवपुरी की भावना शर्मा ने 84 किलो वेट कैटेगरी मैं 97 किलो वेट उठाकर अपने वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। खास बात यह रही कि उन्होंने यह प्रशिक्षण जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में प्राप्त किया और अब वह नेशनल गेम्स में भागीदारी की तैयारी में जुट गई।
पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन शिवपुरी के सचिव एपीएस चौहान और संरक्षक संजीव ढींगरा ने बताया कि जिस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान इंदौर में प्रदेशभर की खेल प्रतिभाओं ने भागीदारी की और वेटलिफ्टिंग में अपने प्रदर्शन से जनसमूह को प्रभावित किया। खास बात यह रही कि शिवपुरी की वेटलिफ्टर भावना शर्मा ने 97 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वर्ग में पहला स्थान हासिल किया, और उन्हें गोल्ड मेडल मिला। और नेशनल के लिए चयन हुआ।
भावना शर्मा ने बताया कि वक़्त के साथ समाज की प्राथमिकताएं बदलती है सोच औऱ आदतें बदलती है निरंतर विकास की ओर कदमों की छाप बढ़ती जाती है इसी तरह लोगों के नज़रिये में बदलाव आने लगा है। अब वह न केवल लड़कियों को क्रिकेट, फुटबॉल, दौड़, वेटलिफ्टिंग, टेनिस, बैडमिंटन जैसे खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित करने लगे हैं बल्कि इससे जुड़ी हर गतिविधियों में सहयोग भी करते हैं।
