राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु का 13 जुलाई को ग्वालियर आगमन



ग्वालियर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु का 13 जुलाई को संगीत, कला एवं शिक्षा की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में आगमन होगा। ग्वालियर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट (ट्रिपल आईटीएम) के चौथे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगीं। साथ ही महाराजा सर जीवाजीराव सिंधिया म्यूजियम जयविलास पैलेस देखने जायेंगीं। ट्रिपल आईटीएम के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्रिपल आईटीएम के बोर्ड ऑफ गवनर्स के चेयरपर्सन श्री दीपक घैसास एवं ट्रिपल आईटीएम के निदेशक प्रो. श्रीनिवास सिंह मंचासीन रहेंगे। 
 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु 13 जुलाई को प्रात: 11.35 बजे वायु मार्ग द्वारा एयर फोर्स स्टेशन महाराजपुरा पहुँचेंगीं। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु यहाँ से महाराजा सर जीवाजीराव सिंधिया म्यूजियम जयविलास पैलेस जायेंगीं। जयविलास पैलेस में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु महाराजा जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद म्यूजियम की लाइनेज गैलरी, मराठा गैलरी, इंडस्ट्रीयल गैलरी व प्रदर्शनी सहित दरबार हॉल इत्यादि का अवलोकन करेंगीं।
 
राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु अपरान्ह 2.40 बजे गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ट्रिपल आईटीएम) पहुँचेंगीं। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु यहाँ पहुँचने के बाद स्लम एरियाज (मलिन बस्तियों) के 10 बच्चों को ट्रिपल आईटीएम के स्टूडेंट ज्ञान मूमेंट के तहत पुस्तकें भेंट करेंगीं। इसी कड़ी में ट्रिपल आईटीएम के बॉयज हॉस्टल की आधारशिला रखेंगीं। 
 
इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ट्रिपल आईटीएम के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगीं। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद सायंकाल 4.40 बजे ट्रिपल आईटीएम से एयर फोर्स स्टेशन महाराजपुरा के लिये रवाना होंगीं। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु सायंकाल लगभग 5 बजे एयर फोर्स स्टेशन से विमान द्वारा जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगीं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.