सर्व शिक्षा अभियान के अतर्गत डीईओ ने ली बच्चों की क्लास

पोहरी। स्कूल चलें अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौर द्वारा सीएम राईज मॉडल स्कूल पोहरी में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के पश्चात माननीय पीडब्लूडी राज्यमंत्री श्री सुरेश राँठखेड़ा एवं सीएम प्राचार्य अचलसिंह कुशवाह, वीईओ मोतीलाल खंगार, वीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव तथा वीएसी भरत धाकड़, के साथ विद्यालय प्राँगण में वृक्षारोपण उपरान्त, समस्त कक्षों का निरीक्षण कर कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं की क्लास ली। जिसमें कक्षा में बच्चों की अनियमितता से होने वाले हानिकारक प्रभाव को ग्रीनवोर्ड पर अंकों के माध्यम से बढ़ते हुए क्रम में सीढ़ियों की कल्पना करते हुए समझाया कि यदि आप प्रथम सीढ़ी के पश्चात यदि तीसरी या चौथी-पाँचवी सीढ़ी पर सीधा जम्प करते हैं तो निश्चित रूप से आप क्रमबद्ध न होने के कारण नीचे गिर सकते हैं, जिसके कारण आपकी शिक्षा या ज्ञान का क्षेत्र विकास नहीं का सकता।
        आगे विद्यार्थियों से क्लास मॉनीटर एवं हाउस मॉनीटर के वारे जानकारी ली गई। जिसमें उनके निर्धारित दायित्वों की समीक्षा करते हुए बताया कि आपको पता रहना चाहिए कि आपकी कक्षा का कौनसा विद्यार्थी अनुपस्थित है, और क्यों? यदि आपको उसके को में ज्ञात नहीं तो आप मॉनीटर के काबिल नहीं हैं। आप अनुपस्थित बच्चों से संपर्क करें, उनकी उपस्थिति के लिए हर संभव प्रयास करें।
        छात्रों से पूछा कि आप पढ़ाई क्यों करते हैं? अनुशासन का आपके जीवन में क्या महत्व है? कई बच्चों बच्चों द्वारा विश्लेषण करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। तथा अंत में कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को दिए गए भोजन का निरीक्षण किया। तथा अंत में छोटे बच्चों की यूनीफॉर्म पर एकरूपता के लिए विशेष जोर दिया गया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.