मामला रामपुर जिले के थाना अजीमनगर और टांडा क्षेत्र के दो गांव का है। अजीमनगर की रहने वाली एक युवती की शादी पड़ोसी गांव के रहने वाले एक युवक से डेढ़ साल पहले हुई थी। कुछ समय बाद विवाहिता का टांडा क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया। एक साल पहले वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पंचायत हुई और पति पत्नी को अपने घर ले आया। फिर भी विवाहिता की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ।
एक साल में वह प्रेमी के साथ 9 बार भाग चुकी। पति ने 8 दिन पहले अजीमनगर थाने में मामले की शिकायत की। हालांकि, पति ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखने की अपील करते हुए वापस लाने की मांग की थी। पुलिस ने पत्नी को बरामद कर पति को सौंप दिया, लेकिन एक दिन पति के घर रुकने के बाद पत्नी फिर प्रेमी घर पहुंच गई। पति प्रेमी के घर पहुंचा और घर चलने को कहा तो पत्नी ने साफ इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद जब पत्नी नहीं मानी तो पंचायत बुलाई गई।
पंचायत में पत्नी ने सभी लोगों के सामने एक अजीबोगरीब प्रस्ताव रख दिया। पत्नी ने कहा कि वह महीने में 15 दिन पति के साथ और 15 दिन प्रेमी के साथ रहेगी। इतना सुनते ही पति समेत वहां मौजूद अन्य लोगों के होश उड़ गए। पत्नी का प्रस्ताव सुनकर पति ने हाथ जोड़ लिए और कहा कि मुझे माफ करो, अब तुम अपने प्रेमी के साथ ही रहो। पति पत्नी को प्रेमी के साथ छोड़कर अपने घर चला आया। पंचायत के बाकी सदस्य भी अपने घरों को चले गए। पुलिस ने पंचायत के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।