दिग्विजयसिंह के बयान के बाद अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया में सरकार गिरने का नया कारण बताया है। कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया में लिखा- "मध्य प्रदेश में 2020 में मेरे नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर हाल ही में कुछ बयानबाजी की गई है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फ़ायदा नहीं। लेकिन यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिरायी।
हाल ही में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था- "सरकार गिरने का कारण मेरे और सिंधिया जी के बीच की लड़ाई को प्रचारित किया गया लेकिन सच्चाई ये नहीं है। मैंने पहले ही कहा था कि ऐसी घटना हो सकती है। उन्होंने एक बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट के घर हुई डिनर पार्टी का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि एक उद्योगपति के घर डिनर पार्टी हुई थी, जिसमें कमलनाथ ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल थे। दोनों के उनसे बड़े अच्छे संबंध थे।
दिग्विजय सिंह ने कहा- इस मीटिंग में ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र के समस्याओं को लेकर एक लिस्ट तैयार की गई थी। इस लिस्ट में मेरे भी साइन थे। अगर सिंधिया जी की इन बातों को मान लिया जाता तो कांग्रेस नहीं गिरती।