मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश होने का अनुमान है। इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।
बारिश का अलर्ट, ग्वालियर-चंबल संभाग में सहित इन जिलों में बरसेगा पानी
0
Monday, August 25, 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश के ऊपरी हिस्से से मानसून टर्फ गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव हैं। इस वजह से प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। कुल 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जो उज्जैन, सागर, जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग के हैं।
Tags