युवा संगम अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 28 अगस्‍त को शिवपुरी में आयोजित


शिवपुरी। सूक्ष्म, लघु व मध्यम एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रत्येक माह निर्धारित दिवस को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से जिला स्तर पर 28 अगस्त को रेडिएंट आई.टी.आई. शिवपुरी में प्रातः 10 बजे से युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक ही मंच पर रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए अवसर उपलब्ध कराने आकांक्षी युवाओं को लाभान्वित किया जाता है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इसमें प्रदेश की निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां जैसे भगवती प्रोडक्ट प्रा.लि., एम.आर.एफ. टाटा  मोटर्स, स्वराज महिन्द्रा, टेनिको प्रा.लि., राईस मितास, लुमेक्स प्रा.लि.. योकोमा प्रा.लि.. मिकुनी प्रा.लि., आई.एफ.एफ.डी. मैन्युफैक्चरिंग प्रो., ईगल सिक्योरिटी सर्विस, आईसर एकेडमी, इंडियन एम्प्लोई एंड एम्प्लॉयमेंट सॉल्यूशन, फोन-पे, आदि कंपनी शामिल होंगी। जिनके द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थी  जिनकी योग्यता 8 वी/10वी / 12वी / स्नातक एवं आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा है और आयु  18 से 35 वर्ष तक हो भाग ले सकते है।
इच्छुक आवेदक रोजगार एवं स्वरोजगार का लाभ लेने के लिए गूगल लिंक- https://forms.gle/UHyk8eHPil9kYo42A पर आवेदन कर सकते है। आवेदक अपने साथ, रोजगार पंजीयन, समग्र आईडी, आदि लेकर मेले में उपस्थित हों। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.