राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती सुशीला टोप्पो के मार्गदर्शन में विभिन्न विधाओं की खेलों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ ने छात्रों को खेलों के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल शरीर को मजबूत बनाते हैं,आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं,साथ ही जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करते हैं। खेल केवल मनोरंजन नहीं हैं,बल्कि व्यक्ति के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।
