श्योपुर। सौम्य, सरल व्यवहार के धनी श्योपुर जिले के निर्वतमान सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर को कृष्णा पैलेस में विदाई समारोह आयोजित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, एसडीओपी श्री राजीव गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, एसीईओ जिला पंचायत डॉ अजय उपाध्याय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री राकेश गुप्ता, मत्स्य अधिकारी श्री बीपी झसिया, सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार, खेल अधिकारी श्री अरूण चौहान, डीपीएम एनआरएलएम श्री एसके मुदगल, श्री विक्रम जाट, श्री पीएस राजपूत, श्री बृज तोमर, डॉ सुभाष बाबू दौहरे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय सेवा में स्थानांतरण एक सतत् प्रक्रिया है, निवर्तमान सीईओ जिला पंचायत श्री गुर्जर का कार्य व्यवहार अच्छा है, उन्होने न केवल सीईओ जिला पंचायत के रूप में अपनी भूमिका निभाई, बल्कि अपर कलेक्टर के रूप में भी अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से किया। उनके द्वारा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा था, जिसके तहत गौशालाओं का संचालन कर रहे स्वसहायता समूहों को आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने के उद्देश्य से एनआरएलएम के माध्यम से साहीवाल नस्ल की दुधारू गाय समूहों को उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें अभी तक 8 गौशालाओं को 6-6 गाय प्रदाय की गई है। उन्होने अपेक्षा की कि यह कार्य जारी रहेगा।
निर्वतमान सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि श्योपुर में सेवाकाल के दौरान सभी का सहयोग प्राप्त हुआ, जिला प्रशासन और जिला पंचायत की टीम द्वारा कार्य में पूर्ण सहयोग दिया गया। वे दो वर्ष आठ माह श्योपुर जिले में पदस्थ रहें है। इस दौरान उन्होने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया।
अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने कहा कि अच्छे कार्यो से व्यक्तित्व की पहचान होती है, श्री गुर्जर सकारात्मक सोच के अधिकारी है और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में उन्होने संपूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य किया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट ने अपने संबोधन में निर्वतमान सीईओ श्री गुर्जर को निर्मल स्वभाव का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में ग्रामीण विकास की योजनाओं को गति मिली है। इसके साथ ही सहायक आयुक्त श्री राकेश गुप्ता, परियोजना अधिकारी श्री पीएस राजपूत, डीपीएम एनआरएलएम श्री एसके मुदगल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी श्रीमती राजेश शर्मा तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती सारिका पाटीदार ने व्यक्त किया। इसके पूर्व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निर्वतमान सीईओ श्री गुर्जर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन, जिला पंचायत, सीईओ जनपद एवं इंजीनियर्स की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।