चंबल खतरे के निशान से तीन मीटर नीचे, पार्वती 2.88 मीटर ऊपर


श्योपुर। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम श्री गगन मीणा द्वारा बडौदा में जलभराव वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा सहित नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।
एसडीएम श्री गगन मीणा ने बडौदा में नालों तथा जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा जल निकासी की उचित व्यवस्थाएं कराई गई। तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि जल भराव वाले क्षेत्रो से पानी निकासी के प्रबंध किये गये है तथा वर्तमान में स्थिति सामान्य हो गई है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद भवन में शेल्टर होम भी बनाया गया है। 
इसके अलावा एसडीएम श्री गगन मीणा द्वारा पाण्डोला तालाब का निरीक्षण किया गया तथा जलालपुरा में पार्वती नदी का अवलोकन कर स्थिति का आंकलन किया गया। इस दौरान तहसीलदार श्रीमती मिश्रा सहित नायब तहसीलदार प्रेमसर श्री शैलेन्द्र देव सिंह भी मौजूद रहें। वर्तमान में चंबल नदी का जलस्तर 196.96 मीटर है जो डेंजर लेबल 199.50 मीटर से लगभग तीन मीटर नीचे है, जबकि पार्वती नदी खतरे के निशान से 2 मीटर 88 सेटीमीटर ऊपर चल रही है। जलालपुरा-खातौली पर जलस्तर 200.880 मीटर है। इस नदी का डेंजर लेबल 198 मीटर है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.