सोशल मीडिया पर अपुष्ट जानकारी पोस्ट करने पर संस्था प्रबंधक को नोटिस जारी

श्योपुर। सहायक आयुक्त सहकारिता श्योपुर द्वारा सोशल मीडिया पर अपुष्ट जानकारी से संबंधित पोस्ट करने के मामले में बी पैक्स आवदा के संस्था प्रबंधक श्री सतपाल सिंह जाट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार उक्त संस्था प्रबंधक द्वारा बाढ राहत कार्यो में लापरवाही बरतने के संबंध में प्रशासन के विरूद्ध पोस्ट डाली गई थी। इस मामले में नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है। 
उक्त मामले में एसडीएम कराहल श्री बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पहेला में जल भराव की स्थिति पर तत्काल ही वे स्वयं तहसीलदार एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गये थे। गांव में स्कूल को शेल्टर होम बनाकर आवासीय व्यवस्था भी की गई तथा भोजन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। उन्होने कहा कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा की निगरानी में जिला प्रशासन बाढ राहत कार्यो में लगातार 24 घंटे कार्य कर रहा है तथा आवश्यकतानुसार तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। तहसीलदार कराहल सुश्री रोशनी शेख ने बताया कि कूनो में जलस्तर सामान्य है तथा नदी किनारे बसे ग्राम में उनके द्वारा भ्रमण किया गया है।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.