प्रोएक्टिव होकर कार्य करें अधिकारी – कलेक्टर चौधरी



शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों के पत्र एवं शासन से प्राप्त पत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि वे प्रोएक्टिव होकर कार्य करें और आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के प्रभावी निराकरण पर अधिकारियों की सराहना की, वहीं समग्र ई-केवाईसी की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन पीओएस मशीन वितरण, खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की निगरानी करने तथा पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों की नई भवनों का निर्माण हुआ है, वहां सोलर सिस्टम स्थापित कराए जाएं ताकि विद्युत व्यय में कमी लाई जा सके। बैठक में खाद्य वितरण व्यवस्था, सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर के आवेदन तथा फसल बीमा संबंधी विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.