यह घटना महाकालेश्वर मंदिर के बाहर घटी। एक होटल के मालिक दो भाइयों ने एक चूड़ी बेचने वाले युवक पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस हमले के दौरान मंदिर में दर्शन के लिए आए लोग सहम गए और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, महाकाल मंदिर के बाहर योगेश उर्फ चिंटू प्रजापति अपनी चूड़ी की दुकान चलाता है। महाकाल घाटी पर होटल चलाने वाले अक्की और उसका भाई राहुल परिहार उसकी दुकान पर पहुँचे। दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर उन्होंने योगेश पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस दौरान वहाँ मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। मारपीट में योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया और हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल योगेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मारपीट की वजह योगेश के भाई प्रकाश को बताया जा रहा है, जो अक्की और राहुल के होटल में काम करता है। प्रकाश काम पर देरी से पहुँचा, जिस पर अक्की और राहुल उसे पीट रहे थे। जब योगेश अपने भाई को बचाने के लिए बीच-बचाव करने गया, तो दोनों भाइयों ने उससे भी बहस की। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने बाद में योगेश की दुकान पर जाकर उस पर हमला किया। टीआई गगन बादल ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि योगेश की शिकायत पर दोनों आरोपी अक्की और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। योगेश ने पुलिस को बताया है कि इस हमले में अक्की, राहुल, आयुष और राकेश शामिल थे, जिसकी जाँच की जा रही है।