शिवपुरी में झमाझम बारिश, फिर कई गांवों में जलभराव के हालात, अटल सागर बांध के छह गेट खोले गए

शिवपुरी। जिले में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर है। इसके अलावा कई जगहों पर नदी-नाले भी उफान पर हैं। खासकर कोलारस क्षेत्र के कई गांव में फिर से जलभराव के हलात बन गए हैं। कोलारस नगर के जगतपुर से खटीक मोहल्ला जाने वाले मार्ग पर बनी गुंजारी नदी का रपटा पार करते वक्त मुकेश राठौर (निवासी कोलारस) पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू की। शनिवार को शहर में दो घंटे झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। सिंध नदी पर बने अटल सागर बांध मड़ीखेड़ा के छह गेटों से 1802 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.