अतिशय क्षेत्र गोलाकोट मे सम्पन्न हुए एपीपीएस का राष्ट्रीय अधिवेशन


खनियाधाना में एपीपीएस का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न
सामूहिक परिवार प्रणाली को समझाने पर दिया गया विशेष जोर
समाज की परिचय पुस्तिका पुनः प्रकाशित करने पर बनी सहमति

शिवपुरी। अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह (एपीपीएस) का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र गोलाकोट खनियाधाना में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में देश के विभिन्न नगरों से आए समाजसेवकों और समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिवेशन का उद्देश्य समाज में पारिवारिक एकता, परस्पर सहयोग और विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय को सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मंगलाचरण मुस्कान जैन के साथ दीप प्रज्वलन सुदीप जैन गुड़गांव द्वारा एवं शुभ प्रवेश गौरव जैन कांटे वाले एवं चित्र अनावरण मनोज जैन कोटा,एवं दीप प्रज्जलन रुपेश जैन द्वारा किया गया। इसके पश्चात संस्था के पदाधिकारियों ने बीते वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि एपीपीएस निरंतर समाज के वैवाहिक परिचय कार्य में नई पहलें कर रहा है। संस्था ने अब तक हजारों परिवारों को आपसी परिचय और सगाई संबंधों में जोड़ा है।
योगेंद्र जैन पत्रकार पोहरी ने बताया कि इस अधिवेशन में विशेष रूप से सामूहिक परिवार व्यवस्था के महत्व पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि आज की आधुनिक जीवनशैली में संयुक्त परिवार की अवधारणा को जीवित रखना समाज की एक बड़ी जिम्मेदारी है। बच्चों को पारिवारिक संस्कार, बड़ों का सम्मान और परस्पर सहयोग की भावना सिखाने की आवश्यकता है। सामूहिक परिवार न केवल सामाजिक मजबूती देता है, बल्कि मानसिक और नैतिक विकास का आधार भी है।
अधिवेशन में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज की बहुरंगी परिचय पुस्तिका को पुनः प्रकाशित किया जाएगा, जिससे विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय को और सुलभ एवं व्यवस्थित किया जा सके। साथ ही “जैसवाल जैन परिणय एप” के माध्यम से डिजिटल माध्यम से रिश्तों के चयन को और सशक्त बनाने पर भी सहमति बनी।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि एपीपीएस जैसी संस्थाएं समाज में समरसता, पारिवारिक एकता और परंपराओं के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। अंत में संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने समाज की प्रगति और नवयुवकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन धर्मगीत और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मोके पर अलग अलग शैली के मुंबई, कोलकाता, इंदौर, मुरैना, अम्बाह,ग्वालियर, धौलपुर,पोहरी, शिवपुरी, कोलारस, रंन्नोद, खनियांधाना, करैरा,अशोकनगर, गुना, कोटा, अजमेर, दिल्ली, सहित अन्य शैली के 200 संयोजक उपस्थिति थे
अविवाहित प्रतिभाएँ प्रस्तुति समूह की प्रमुख एडमिन अजय कुमार जैन शिवपुरी रविंद्र जैन जमूसर वाले भोपाल और रूपेश जैन उत्तम नगर दिल्ली। सुदीप जी जैन गुरुग्राम - *परम संरक्षक,गौरव जैन कांटे वाले, मनोज जैन कोटा, पवन कुमार जैन ,एस के जैन ठेकेदार गुना, रूपेश जैन चांदी वाले आगरा, संजय जैन शालीमार आगरा, एवं प्रवीण जैन कोटा इस कार्यक्रम व्यवस्थापक संजीव जैन कैपिटल दिनेश कुमार जैन मुरैना वाले एवं मनीष कुमार जैन नरवर वाले भोजन व्यवस्थापक शिवपुरी एवं पोहरी के क्षेत्रीय संयोजक विनोद कुमार जैन एवं अन्य लोगो द्वारा कुल्लड़ वाली चाय के संयोजक राजू जैन धौलपुर रहे
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.