विधायक भारती ने ग्राम मुढैरी में किया 01 करोड की लागत के हासे स्कूल भवन का शिलान्यास -

पोहरी-पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजा की मुढैरी में 01 करोड की लागत से निर्मित होने जारहे हायर सेकण्डरी स्कूल भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। 


   उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती के प्रयासों से ग्राम राजा की मुढैरी में हायर सेकण्डरी स्कूल स्वीकृत हुआ था। विधायक भारती ने बताया कि उक्त हायर सेकण्डरी स्कूल की स्वीकृति के उपरान्त ही नवीन भवन के निर्माण की मांग की जारही थी। उक्त हायर सेकण्डरी स्कूल अब तक शासकीय हाई स्कूल के शाला भवन में संचालित होरहा है, किंतु नवीन भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से अब शीघ्र ही हायर सेकण्डरी स्कूल नवीन भवन में संचालित होगा। जिससे यहां अध्ययनरत सभी विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। 


   उन्होंने बताया कि ग्राम राजा की मुढैरी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौलागढ, सेंवढ़ा, गाजीगढ एवं झिरी में भी हायर सेकण्डरी स्कूलों की स्वीकृति हुई थी तथा उक्त सभी हायर सेकण्डरी स्कूलों हेतु भी नवीन भवन स्वीकृत होकर निर्माण कार्य प्रारंभ होचुका है। 


भूमिपूजन के अवसर पर विधायक भारती के साथ पूर्व सरपंच शत्रु जादौन, संस्था के प्रभारी प्राचार्य नगेन्द्र रघुवंशी, संतोष गर्ग सहित अन्य शिक्षकगण, निर्माण ऐजेन्सी पीआईयू के उपयंत्री केके श्रीवास्तव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.