शिवपुरी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने कहा कि मतदाताओं को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपेट के प्रति जागरूक कर उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित करें। श्रीमती गुप्ता आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में स्वीप प्लान मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहीं थी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश देते हुए कहा कि समस्त कार्यालय प्रमुखों के कार्यालय भवनों पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखे जाए। जिससे कार्यालय में आने वाले मतदाता भी मतदान के प्रति प्रेरित हो सके। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाज के विभिन्न वर्गों में जाकर लोगों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) एवं वीवीपेट का प्रदर्शन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। इस कार्य में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानें, यात्री बसों में मतदाता जागरूकता के स्लोगन एवं स्टीगर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया जाए। मेलो, सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग्स, पेम्पलेट, हेण्डबिल एवं पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शासकीय वाहनों पर भी मतदाताओं को जागरूक करने के स्टीगर लगाने के साथ-साथ स्वसहायता समूहों के माध्यम से संचालित गतिविधियों के द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं के जागरूकता के आयोजित कार्यक्रम हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी तिथिवार छायाचित्र एवं वीडियों सहित स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी को आवश्यक रूप से भेजें।
उल्लेखनीय है कि जिले के मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर ईव्हीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।