शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में घटना घटित करने से पहले थाना बामोरकला द्वारा अवैध हथियार के साथ 1 आरोपी को दबोचा गया।
पुलिस थाना बामोरकलाॅ द्वारा मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बस स्टैण्ड के पास ग्राम विजरावन से आरोपी कल्लू पुत्र रामरतन यादव उम्र 35 साल निवासी कसलानिया खिचलौनी के कब्जे से हाथ की बनी एक 315 बोर देशी बंदूक मय 2 जिंदा राउण्ड के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 252/18 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।