पोहरी । शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील से खबर आ रही है कि लाल कोठी में रहने वाले देव पुत्र सुनील भार्गव को अभी टिल्लू बंद करते समय करेंट का जोर से झटका लगा है जिसके कारण बेहोश हो गया। हाल ही में पोहरी अस्पताल ले जाया गया है। पोहरी अस्पताल में उपचार न मिलने से शिवपुरी जिला अस्पताल रेपर किया गया है। शिवपुरी हॉस्पिटल पहुचते ही युवक की मौत हो गई।
