सचिन मोदी खनियांधाना -खनियांधाना थाना अंतर्गत ग्राम अछरौनी से गत 13 सितंबर को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी के ऊपरी मंजिल पर स्थापित मंदिर में रखे कांच के बॉक्स से चोरों द्वारा बर्षो पुरानी अष्टधातु की बेशकीमती 22 तीर्थंकर भगवान की प्रतिमाए चुरा ली गई थी। जिसके विरोध में आज चौरासी क्षेत्र की जैन समाज ने मिलकर एक ज्ञापन गृह मंत्री भारत सरकार, महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय सांसद सिंधिया,गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल, क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह कक्का जू, पुलिस महानिदेशक भोपाल,पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर,जिलाधीश महोदय शिवपुरी. जिला पुलिस अधीक्षक शिवपुरी,अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी पिछोर ,के नाम ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार कैलाशचन्द्र मालवीय को सौंपा । ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि चोरी के15 दिन बाद ना तो प्रतिमाएं बरामद हुई ना ही चोरों का पता चला है। जैन समाज ने ज्ञापन में 29 सितंबर तक का समय पुलिस प्रशासन को दिया है। तथा पुलिस प्रशासन चोरी की प्रतिमाएं और चोरों को नहीं पकड़ती है। तो 30 सितंबर को नगर में चतुर्मास कर रहे जैन संत ऐलक श्री सिद्धांत सागर जी महाराज के सानिध्य में एक विशाल आंदोलन करेगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
