शिवपुरी- पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने हेतु अनेको योजनाएं संचालित की है। जहां प्रदेश में खेल अकादमियों के साथ-साथ स्टेडियम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों का निर्माण कर खेल प्रतिभाओं को अपना प्रदर्शन करने का अवसर प्रदाय किया है। श्री प्रहलाद भारती तात्याटोपे स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) पर आज से शुरू हुई 64वीं राज्य स्तरीय शालेय हैण्डबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने की। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.बी.सिंडोस्कर, प्रदेश के 10 संभागों से आए हैण्डबॉल के खिलाड़ी सहित खेल प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में पहला मैच जनजातिय विभाग एवं नर्मदापुरम के बीच और ग्वालियर एवं शहडोल के बीच खेला गया।
श्री प्रहलाद भारती ने राज्य स्तरीय शालेय हैण्डबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि यह जिले का सौभाग्य है कि प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से विधायक है। उनके प्रयासों से प्रदेश में खेलों की 19 अकादमियों के साथ-साथ खेल स्टेडियम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों का निर्माण किया गया है। जिससे खेल प्रतिभाओं को अपना प्रदर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
श्री भारती ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि शिवपुरी जिले को राज्य स्तरीय शालेय हैण्डबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले में सभी क्षेत्रों में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यहां के युवाओं ने योगा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश, प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न 10 संभागों से आए हैण्डबॉल के खिलाड़ियों को शुभकमनाएं देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी अनुशासन एवं खेल भावना से प्रतिभा का प्रदर्शन करता है, उसे अपने जीवन में कभी असफलता प्राप्त नहीं होती। उन्होंने खिलाड़ियों से आवह्ान करते हुए कहा कि वे हमेशा बढ़े सपने देखे और उन्हें सकार करने के प्रयास करें। श्री भारती ने कहा कि ‘‘सपने उन्हीं के सच होते है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखो से क्या होता है, हौसलों से उड़ान होती है।’’
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को एक दूसरे स्थानों की जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ एक-दूसरे को जानने का अवसर भी प्राप्त होता है और आत्मीयता भी बढ़ती है। उन्होंने आयोजकों से कहा कि विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ियों को जिले में स्थित विभिन्न पर्यटक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण कराए।
उल्लेखनीय है कि 28 सितम्बर से शुरू होने वाली हैण्डबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता 02 अक्टूबर 2018 तक संचालित होगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों के 17 से 19 आयुवर्ग के लगभग 640 छात्र-छात्रा भाग लेंगे और 96 मैच खेले जाएगें। शुरू में शिवपुरी जिले के छात्र-छात्राओं द्वारा योग का प्रदर्शन कर कु.वैशाली पाल ने स्वरचित कविता की भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रमा संचालन श्री गिरीश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।