शिवपुरी-केन्द्रीय ग्रामीण मंत्रालय के भारतीय विकास संस्थान के श्री मनोज दीक्षित के नेतृत्व में निगरानी दल द्वारा शिवपुरी जिले की तीन जनपद पंचायतों पोहरी, करैरा एवं नरवर की 10 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की ग्रामीणों से जानकारी ली। यह दल संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय को अवगत कराएंगे।
केन्द्रीय निगरानी दल द्वारा जिले के तीन जनपद पंचायतों के भ्रमण के दौरान मनरेगा, आजीविका, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय ग्रामीण मंत्रालय द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में निगरानी दल का गठन किया गया है।