शिवपुरी-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर ग्राम तानपुर तहसील शिवपुरी में 02 अक्टूबर 2018 को दोपहर 02 बजे अस्पृश्यता निवारणार्थ (सदभावना शिविर) का आयोजन किया जाएगा।
जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग जिला शिवपुरी ने बताया कि सद्भावना शिविर में अस्पृश्यता निवारणार्थ विषय पर विचार एवं सुझाव प्रस्तुत करने हेतु क्षेत्रीय समस्त जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। विभिन्न विभागों द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी से जनसमुदाय को अवगत कराया जाएगा।