राजनीतिक हलचल-अपने अंचल के मंत्रीजी के दूसरे सुपुत्र भी राजनीति को पसंद करते है। उनके समर्थकों की भी लंबी फौज है। बाकायदा उनका भी दरबार सजता है। सांध्यदेश के मुताबिक समर्थक स्वागत सत्कार के साथ जय-जय कार भी करने से नहीं चूकते।
सूत्रों के मुताबिक जी हम बात कर रहे है स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री के छोटे सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह उर्फ रघु भैया की। रघु भैया के बड़े भाई रामू भैया उर्फ देवेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व से ही राजनीति में है। सांध्यदेश के मुताबिक वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के नेता भी है। रघु भैया भी विरासत में मिली राजनीति से अपना कैरियर चमकाना चाहते है। इसके लिए उन्हें अपना पिताश्री की लोकप्रियता का फायदा भी बखूबी मिल रहा है। उन्होंने भी बाकायदा अपनी टीम बना रखी है। सूबे भर में युवाओं की फौज तैयार कर दी है। वह जहां जाते है स्वागत सत्कार में युवा उमड़ आते है। नारेबाजी कर अपने रघु भैया का फूल गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन करते है। रघु भैया भी सभी से सादगी से मिलते है।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेशभर में रघु भैया सक्रिय रहते है और दौरे करते रहते है। वह अपनी टीम को बढ़ा रहे है, जिसका फायदा उनके बड़े भैया रामू को भी आगामी समय में अगर वह चुनाव लड़ते है तो मिलना लाजमी है। इसके अलावा रघु भैया भी अपने पिताश्री के साथ बड़े भैया को फॉलो कर अपना दरबार सजाते है। सांध्यदेश के मुताबिक लोगों से मिलते है। उनकी समस्यायें भी सुनते है और उसे पूरा करने का आश्वासन भी देते है। हम साफ-साफ कहे तो ऐसे ही है रघु भैया....
छोटे युवराज का भी सजता है दरबार
0
Friday, September 28, 2018
Tags