पोहरी में घर घर होगी राशन की होम डिलीवरी- एसडीएम जेपी गुप्ता

पोहरी-जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने और इससे बचाव के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। वही पोहरी तहसील को भी कर्फ्यू  प्रशासन द्वारा किया गया है। लेकिन जनता फिर भी ज्यादा सुबह के समय बाहर निकल रही है इसी रोकथाम के लिए पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने  किराना व्यापारी, विक्रेताओं से बात कर  उन्हें दुकानों को पूरी तरह बन्द रखने की हिदायत दी गई।
जिसमे एसडीएम जेपी गुप्ता ने किराना व्यापारी को निर्देश देते हुए कहा  दुकानों को पूर्णरूप से बन्द रखना है साथ ही मोबाइल फोन व व्हाट्सएप की सहायता से जरूरत का समान घर घर सप्लाई करने होगा।
सभी दुकानदरों के नाम व मोबाईल नम्बर कॉलोनी में चस्पा कर रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा ध्यान रखा जायेगा एव डिलीवरी बॉय के माध्यम से सप्लाई घर घर की जाएगी।   इसी दौरन पूर्ण बन्द के दौरन मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
अब आम जनों को घर से निकलने की इजाजत नहीं है परंतु इस दौरान सब्जी फल आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति में कोई कमी न रहे। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।  शहरवासियों को उनके वार्ड में ही सब्जियां फल उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही सब्जी विक्रता को निर्देश देते हुए  कहा की सब्जियों के दाम सामान्य होना चाहिए। यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरतते हैं तो उन पर कार्यवाही होगी।इसी प्रकार किराना व दूध विक्रता भी ध्यान रखना है।
साथ ही सभी कर्मचारी मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें और सावधानी बरतें।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.