*-पिछले कई वर्षों से शिवपुरी में जमे अधिकारियों की कारगुज़ारियों का परिणाम भोगती जनता
शिवपुरी-शिवपुरी जिले में मिलावटखोरी और नकली खाद्य सामग्री का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। क्योंकि इसकी निगरानी रखने वाले अधिकारी बरसों से शिवपुरी में ही पदस्थ होकर आम इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए अपनी जेब भराई में लगे हुए हैं, जिला मुख्यालय पर भी मिलावटखोरी के कई मामले सामने आने के बाद भी हालात सुधारते दिखाई नहीं दे रहे। जिसके दुष्परिणाम जनता को भोगना पड़ रहे हैं। आज कोलारस में सैकड़ों लोगों की हालत इस मिलावटी खाद्य सामग्री को खाने के बाद में बिगड़ गई, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार कोलारस विकासखंड के ग्राम मोहराई में राधा कृष्ण मंदिर पर चल रहे आयोजन में प्रसादी का हलवा खाने से लगभग 175 ग्रामीण उल्टी दस्त से ग्रसित हो गए। जिन्हें सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर के निर्देश पर सीएचसी कोलारस के चिकित्सकीय दल ने त्वरित पहुंचते हुए उपचार मुहैया कराया तथा वहीं गंभीर रूप से बीमार एक बच्चे तथा एक पुरूष को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस उपचार हेतु रैफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।वहीं प्रसादी के लिए धी विक्रय करने वाले कोलारस के श्याम किराना स्टोर पर एसडीएम कोलारस एवं विष्णुदत्त शर्मा खाद्य व औषधी निरीक्षक की टीम ने कार्रवाई संधारित की है। यहां आपको बतादें की शिवपुरी जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जिनमें नागरिक मिलावटी सामग्री का सेवन करने के बाद अस्पताल में पहुंचते हुए दिखाई दिए हैं। बाबजूद इसके खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए सौदेबाजी में जुटे दिखाई दे रहे हैं। दूध डेयरी सहित अन्य दुकानों से इनकी हर महीने की अवैध वसूली फिक्स है, जिसके चलते ये अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे तमाशबीन की मुद्रा में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जब भी कोई मामला सामने आता है तो सिर्फ खाना पूर्ति के लिए सैंपलिंग कर दी जाती है और उसके बाद शुरू होता है सौदेबाजी का खेल, जिसके परिणामस्वरूप मिलावटखोरी का ये काला कारोबार थमने के स्थान पर दिन व दिन बढ़ता जा रहा है।
*बरसों से जमे अधिकारियों के कारण बिगड़ रहे हालात*
शिवपुरी में फूड सेफ्टी विभाग में जो अधिकारी पदस्थ हैं वो बरसों से यहां पदस्थ होकर मिलावटखोरों के साथ मिलकर आम इंसान की जिंदगी के साथ खुला खिलवाड़ कर रहे हैं शिवपुरी शहर के अलावा अंचल में एक्सपायरी और मिलावटी खाद्य सामग्री बेखौफ अंदाज में बेची जा रही है, लेकिन फूड सेफ्टी के सभी इंस्पेक्टर इन मिलावटखोरों से हर महीने कथित रूप से अपनी वसूली करने शहर सहित जिले की जनता को मिलावटखोरों के जहर से मारने में अपना भरपूर सहयोग कर रहे हैं।