अंतर विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों की लंबित शिकायतों तथा अन्य समसामयिक विषयों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्‍ला, संयुक्त कलेक्टर जे.पी. गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर यूनुस कुरैशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर चौधरी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में सभी अधिकारी बी और सी ग्रेड से ए ग्रेड में आने का प्रयास करें। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों की जानकारी के साथ टी.एल. बैठक में उपस्थित हों और समय पर उनका निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने लंबित शिकायतों के जल्‍द से जल्‍द निराकरण के संबंध में कहा कि जिस स्‍तर पर जिस अधिकारी से कार्यवाही अपेक्षित है, वह ईमानदारी के साथ सजग होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। इतना अच्छा कार्य कीजिए कि आपकी प्रशंसा हो। 

उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग की लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में जिला संयोजक को निर्देश दिए कि वह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से समन्वय स्थापित करें। कृषि एवं सहकारिता विभाग को किसान क्रेडिट कार्ड तथा खाद वितरण संबंधी जानकारी प्रतिदिन अपडेट करने को कहा। आंगनबाड़ी नियुक्ति से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता से हल करने तथा इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारियों से चर्चा करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने कहा कि ऐसी शिकायतें, जिनके निराकरण के लिए 2 या 3 विभागों का समन्वय आवश्यक है, उन्हें संबंधित विभाग की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद ही दूसरे विभाग को स्थानांतरित किया जाए। विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलने वाली गायों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए अस्थायी व्यवस्था कर उन्हें तुरंत शिफ्ट किया जाए। शिफ्ट करने के बाद यदि कोई पशुपालक गाय छुड़ाने आता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाए।

जिला परिवहन अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए कि शिवपुरी बस स्टैंड का रख-रखाव नियमित रूप से किया जाए। बस स्टैंड की प्रतिदिन कम से कम तीन बार सफाई हो, टिकट विंडो चालू की जाए, सभी ऑटो पर किराया सूची चस्पा की जाए तथा शहर में शिला पट्टिका अथवा साइन बोर्ड के साथ ऑटो स्टैंड स्थापित किए जाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.