जनमन आवास योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : नरवरिया


शिवपुरी। जनमन आवास योजना की प्रगति को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बात जिला पंचायत शिवपुरी के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन.एस. नरवरिया ने कही। उन्होंने गत दिवस जनपद पंचायत पिछोर में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को जनमन आवास कार्यों की पूर्णता हेतु जागरूक किया। 

इस अवसर पर एवीएन नोडल अधिकारी विवेक कुमार लोधी भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को भगवान बिरसा मुंडा की शपथ दिलाकर जितने भी जनमन आवास स्वीकृत हुए हैं, उन्हें समय पर पूरा करने का संकल्प कराया।
गौरतलब है कि योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त में लापरवाही पाए जाने पर हाल ही में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन द्वारा कई रोजगार सहायक, नोडल अधिकारी एवं सचिवों को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस जारी होने के बाद संबंधित कर्मचारियों द्वारा जवाब प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.