शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आज रासायनिक खाद भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यदि किसी भी संस्था पर कालाबाजारी अथवा अनियमितता पाई जाती है तो उपसंचालक कृषि द्वारा अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी द्वारा कृषकों को निरंतर ऋण वितरण किया जा रहा है। क्रेडिट एवं परमिट के आधार पर संस्थाओं के सदस्य कृषकों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन नियमित कृषक सदस्यों ने पूर्व में बकाया ऋण जमा कर दिया है, उन्हें प्राथमिकता से खाद एवं नगदी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं जिन कृषकों द्वारा कालातीत ऋण अभी तक जमा नहीं किया गया है, उनसे अपील की गई है कि वे तत्काल अपना ऋण जमा कराकर रासायनिक खाद (यूरिया, डीएपी) एवं नगदी प्राप्त करें तथा शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ उठाएं।
अब तक शिवपुरी जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025 में 6542 कृषकों को नगद राशि के रूप में 2010.42 लाख रुपये का ऋण तथा 9261 कृषकों को वस्तु ऋण (यूरिया, डीएपी एवं अन्य खाद) के रूप में 1312.35 लाख रुपये का वितरण किया जा चुका है। आगामी रबी सीजन 2025-26 के लिए जिला सहकारी बैंक शिवपुरी द्वारा अग्रिम भण्डारण योजना अंतर्गत पर्याप्त मात्रा में खाद भंडारित किया जा रहा है, ताकि कृषकों को समय पर और सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके।