शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 8 सितम्बर को शिवपुरी जिले का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 8 सितम्बर को सर्किट हाउस शिवपुरी से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे शिवपुरी शहर के मनियर पहुंचेंगे, जहां वार्ड क्रमांक 12 का भ्रमण करेंगे।
इसके बाद प्रातः 10:40 बजे वार्ड क्रमांक 26 का भ्रमण करेंगे। प्रातः 11:10 बजे ठाकुरपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11:20 बजे वार्ड क्रमांक 39 का भ्रमण करेंगे और अनुसूचित जाति बस्ती से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय में बैठक में सम्मिलित होंगे। अपराह्न 4 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।