अतुल जैन शिवपुरी। जिले के खनियाधाना किले से चोरी गए 15 करोड़ रूपए कीमत के सोने के कलश का 48 घंटे बाद भी कोईसुराग हाथ नही लगा है। घटना के दूसरे दिन आईजी अंशुमन यादव व एसपी राजेश कुमार हिंगणकर ने घटनास्थल का दौरा कर पीडि़त परिजनो को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द चोरो को पकड़ा जाएगा और मंदिर की धरोहर को वापस उसी स्थान पर स्थापित किया जाएगा। हालांकि पुलिस की पूरी उम्मीद नगर में अन्य स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो व साइबर सेल पर टिकी हुईहै।
जानकारी के मुताबिक खनियाधाना में स्थित स्टेट कालीन किले में मौजूद रामजानकी मंदिर के गुम्मद पर लगे 50 किलो बजनी सोने के कलश को बुध-गुरूवार की रात अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे। इस घटना के बाद पुलिस असमंझस की स्थिति में है। आज घटना के अगले दिन दोपहर ३ बजे आईजी यादव व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना का बारीकी से मुआयना किया।चोरो को पकडऩे के लिए पुलिस की कईटीमें बनाईगईहै जो कि बदमाशों के सुराग में नादेड़ महाराष्ट्र, आगरा, भोपाल आदि स्थानो के लिए रवाना हो गईहै।खास बात यह है कि पूरी पुलिस सिर्फ मोबाइल लोकेशन पर ही आस लगाए बैठी है। पुलिस की २४ घंटे की पड़ताल को देखे तो उसे अभी तक ऐसा कोईरास्ता नही दिख रहा है जिस पर से वह आगे की कार्य योजना तैयार कर उस पर काम कर सकें।बताया जा रहा है कि इन बदमाशों में कोईलोकल का भी शमिल हो सकता है जिसने पूरी घटना से पूर्वबदमाशों को रैकी कराईहो। क्योकि बिना रैकी व पड़ताल के इतनी बड़ी घटना आसानी से नही हो सकती। इस पूरे मामले को लेकर नगर व किले में चर्चाहै कि अगर जल्द मामले का खुलासा नही हुआ तो ३० जुलाईको खनियाधाना से निकल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष मामले को रखा जाएगा अन्यथा पुलिस की कार्रवाई न करने पर काले झंडे दिखाए जाएगें।
पुलिस ने अलापा सीसीटीवी कैमरे का अलाप
इस पूरी घटना में भी पुलिस नागरिको व किले में रहने वाले परिवार से यही बोलती दिखाईदी कि अगर सीसीटीवी कैमरा होते तो शायद यह घटना नही हो पाती। पुलिस ने नगर के लोगो से अपील की हैकि वह लालच न करे बल्कि अपने घर के बाहर एक कैमरा लगवाए जिससे उनकी सुरक्षा रहे। साथ ही इस मामले में कोईभी जानकारी किसी को हो तो वह पुलिस को बैखोफ होकर बताए जिससेहालांकि पूरे मामले का दूसरा पहलु यह हैकि ऐसे कईमामले है जिनमें सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी आरोपी बेसुराग है।
48 घंटे बाद भी 15 करोड़ के कलश का नही लगा सुराग एसपी सहित आईजी पहुंचे घटनास्थल, दिया जल्द चोरो को पकडऩे का आश्वासन
0
Saturday, July 28, 2018
Tags