अतुल जैन बामौर कलां-पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश गुंडों बदमाशो सट्टे जुए के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय रात को थाना प्रभारी रामराजा तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरनाम लोधी विशुनपुरा के घर के सामने जुआ चल रहा है ।थाना प्रभारी अपने बल के साथ बताये स्थान पर पहुची तो वहाँ पर भीड़ इकट्ठी थी पुलिस को देख जुआरी अंधेरे का फायदा लेकर पैसा लेकर भाग गये जिनमे 7 लोगो को दबोच लिया उनके पास से 52 पत्तो की ताश की गड्डी एवम 1450 रुपये जब्त किये गये।हार जीत का दांव लगाने बालो में रतीराम पुत्र कल्याण लोधी,फूलचंद पुत्र सिरनाम लोधी,विशाल पुत्र श्रीचंद लोधी,राजपाल पुत्र कोमल लोधी,कुलदीप पुत्र रामप्रकाश लोधी,अमोल पुत्र देवचन्द्र, रविन्द्र पुत्र शोभाराम लोधी सभी निवासी गण विशुनपुरा को पकड़कर थाने लाकर जुएं एक्ट की कायमी की गई।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ए एस आई संजय भगत,के एस कुशवाह,सेवाराम पांडेआरक्षक जितेन्द्र सिंह जाट,शुभम लोधी, धर्मेन्द्र सिंह,आदि ने भूमिका निभाई।
बामौर कलां थाना प्रभारी की कारवाई, जुआ खेलते 7 जुआरी गिरप्तार
0
Monday, July 30, 2018
Tags