शिवपुरी- खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत 398 तीर्थ यात्रियों को शिवपुरी रेलवे स्टेशन से श्रीरामेश्वरम् के दर्शन हेतु विशेष ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
श्रीमती सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर श्रीरामेश्वरम् की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाए दी। इस मौके पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार हिंगणकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन सहित तीर्थ यात्रियों के परिजन एवं नाते-रिश्तेदार आदि उपस्थित थे।