संबल’ योजना से पीढितों को मिलेगा संबल - प्रहलाद भारती 

पोहरी-पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने क्षेत्र के ग्राम करसेना में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ के तहत असंगठित क्षेत्र में श्रमिक के रूप में पंजीकृत  महेन्द्र मिश्रा एवं ग्राम मुढखेडा में राजेन्द्र रावत का कैंसर की बीमारी के चलते दुःखद निधन हो जाने के कारण उनके परिजनों को 02-02 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय किए जाने के स्वीकृति आदेश प्रदाय कर शोक संतृप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।विधायक भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ में पंजीकृत होने के कारण पीढित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की जारही है। दुःख की घडी में आर्थिक सहायता राशि से निश्चित ही परिवारों को संबल मिलेगा। अतः सभी पात्र व्यक्ति योजना में अपना पंजीयन अवश्यक करावें। विधायक भारती के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी गगन वाजपेई, ग्राम सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.