शिवपुरी- जिला परिवहन अधिकारी श्री विक्रमजीत सिंह कंग का जिले से छतरपुर स्थानांतरण होने पर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों एवं मीडियाकर्मियों, यातायात सलाहकारों द्वारा पुष्पहार पहनाकर भावभीनी बिदाई दी एवं उनके उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेट किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव जैन, उपसंचालक जनसंपर्क श्री अनूप सिंह भारतीय, कार्यालय सहायक श्री लाखन सिंह बरेलिया सहित मीडिया कर्मी एवं यातायात सलाहकार तथा कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित थे। सभी ने उनके लगभग साढ़े तीन साल के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर श्री कंग ने कहा कि शिवपुरी में उनके साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान सभी लोगों से स्नेह एवं प्यार एवं जो सहयोग मिला है, उसे वे कभी नहीं भूल सकेंगे। शिवपुरी का कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा।