महू । सिमरोल रोड के रेल्वे फ्लाई ओवर के नीचे खाली पडी जमीन पर बच्ची के साथ बलात्कार व अन्य कई जघन्य अपराध होने के पश्चात मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल की ओर से पुलिस चौकी की मांग की गई थी। लेकिन पुलिस चौकी के स्थान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब की दुकान खुलवा दी।
यह आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश यादव ने कहा कि सांई एवं शिव मन्दिर से महज कुछ कदम दूर शराब की दुकान खुलवाकर शिवराज सिंह ने भाजपा के असली चरित्र को उजागर किया है।
श्री यादव ने बताया कि ईद के दिन जब शराब की दुकान के लिए गडडे खोदे जा रहे थे उन्होने तत्काल अतिरिक्त कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, छावनी अधिषासी अधिकारी, एस.डी.एम. महू, एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यू.डी. एवं महू थाना प्रभारी से सम्पर्क करते हुए दुकान के विरोध में रोक प्रकट किया तो सभी अधिकारियो ने अपने कर्तव् य से पल्ला झाडते हुए दुकान के खुलने के लिए एक दुसरे को जवाबदार ठहराया, आश्चर्य जब हुआ जब एक जवाबदार अधिकारी ने यह कहकर दुकान के निर्माण को रूकवाने से इन्कार कर दिया कि हम पता लगाकर बतायेंगे कि यह दुकान किस सरकारी संस्था के अधिकार के क्षेत्र में है।
श्री यादव ने कहा शराब की दुकान के साथ आहता 1⁄4 कैम्पस 1⁄2 भी खोला गया है। जिसके कारण शराबी वही बैठकर शराब पीते है जिसके कारण इस मार्ग पर स्थापित स्कूल जा रही बच्ची एवं दोनो बडे मन्दिर की महिला श्रद्धालुओ ने शाम के समय मन्दिर आना बंद कर दिया है।
श्री यादव ने शराब की दुकान के लिए तथाकथित मामा शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की दुकान खुलवाने में भारी भ्रष्टाचार हुआ है इस भ्रष्टाचार में स्थानीय प्रषासनिक अधिकारी एवं कुछ छुट भईये नेताओ ने मिलकर एक रेकेट तैयार किया है। इस संदर्भ में श्री सांई एवं षिव मन्दिर के हजारो श्रद्धालु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास स्थान भोपाल में धरना देंगे।