मुझे नही बल्कि अवकी बार जितेन्द्र जैन या किसी नये चेहरे को मिलना चाहिए मौका
कोलारस विधानसभा सीट के सामान्य घोषित होने के बाद यहां से लगातार तीन बार सत्ताधारी दल भाजपा से टिकिट लाने में कामयाब रहे देवेन्द्र जैन एक बार चुनाव जीतने में कामयाव रहे किन्तु दो बार टिकिट मिलने के बाद भी उन्हे हार का सामना करना पडा।
कोलारस विधानसभा सीट से लगातार तीन बार भाजपा का टिकिट लाने बाले पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन भी अनेको जगह प्रेस के सामने यह स्पष्ट वोल चुके है कि अगला विधानसभा चुनाव मैं नही लडूंगा यहां से मेरे छोटे भाई जितेन्द्र जैन को पार्टी टिकिट देती है तो मैं पूरी ताकत से जितेन्द्र जैन अथवा अन्य जो भी कार्यकर्ता टिकिट लायेगा उसका सहयोग करने तैयार हूँ।
भाजपा से टिकिट की लाईन में पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन के अनुसार एक नही बल्कि अनेक नाम हो सकते है। भाजपा संगठन सर्वे के आधार पर भी कोलारस विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित करेगी।