शिवपुरी- आगामी विधानसभा निर्वाचन को मद्देनजर मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन, वीवीपेट एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार शाम को कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा कलेक्टर परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रथ शिवपुरी जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगा। इस मौके पर अपर कलेक्टर डॉ.अनुज कुमार रोहतगी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव जैन, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) शिवपुरी श्री एल.के.पाण्डे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।