नासिर खान बैराड़- नगर परिषद बैराड़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुसूदन श्रीवास्तव द्वारा नगर बैराड़ में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए जगह-जगह विभिन्न वार्ड में बस स्टैंड परिसर सुलभ कॉन्पलेक्स मुख्य चौराहे पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई कराई विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर वासियों कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को भी अपने नगर को स्वच्छ बनाने की शपथ नगर परिषद सीएमओ ने दिलाई lइस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला दौलत सिंह रावत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन व्यास पार्षद राजीव सिंघल नीरज गुप्ता उपयंत्री अविनाश अग्रवाल ऐम कुरेशी विष्णु ,भदकारिया संजय गुप्ता प्रखर सिंघल सफाई व्यवस्था बनाने में लगे दरोगा दीपक पाल मैट कल्याण बाल्मीकि एवं नगर परिषद में कार्यरत महिला पुरुष सफाई कर्मियों ने विशेष सफाई अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया
