करैरा। जनपद पंचायत के सभागार में आज एसडीएम उदय सिंह सिकरवार के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल) के लिए पंचायत स्तर पर नियुक्त निगरानी समिति सदस्यों ओर ग्राम पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ आर के गोस्वामी, मास्टर ट्रेनर अशोक गुप्ता भी मौजूद रहे।
इस अबसर पर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतों में संबल योजना का लाभ हर पात्र हितग्राहियो को मिले इसकी जिम्मेदारी निगरानी समिति के हर सदस्य जिसे संबल सहयोगी कहा गया है की है जो भी असंगठित श्रमिक गाव में है उनका पंजीयन हो ताकि अंतिम छोर के हर पात्र हितग्राही को इसका लाभ मिल सके यदि कुछ गड़बड़ी होती है तो इसकी सूचना भी जनपद सीईओ को दी जा सकती है।
सीईओ आर के गोस्वामी ने कहा कि इस संबल योजना में 12 तरह की योजनाओं को शामिल किया गया है जिसमे अंत्योष्टि सहायता, सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु की दिशा में अनुग्रह सहायता, स्थाई अपंगता में अनुग्रह सहायता, उन्नत व्यवसाय हेतु उओकरण ऋण ,प्रसूति सहायता, निशुल्क चिकित्सा सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऋण सब्सिडी, सरल बिजली योजना बकाया बिजली बिल माफी योजनाए शामिल है ।
मास्टर ट्रेनर अशोक गुप्ता द्वारा सभी योजनाओं की पात्रता उनके जिम्मेदार विभाग आबेदन पत्र प्रारूप आवश्यक दस्तावेज निगरानी दल सदस्यों के कार्यो की जानकारी दी गई।
पात्र हितग्राहियो को दिलाए मुख्यमंत्री जन कल्याण योजनाओ का लाभ-सिकरवार संबल योजना की निगरानी समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
0
Saturday, July 28, 2018
Tags