शिवपुरी। मप्र विद्युत मंडल शिवपुरी द्वारा मुख्यमंत्री की बिल माफी योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर कैंपों का आयोजन विद्युत मंडल के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। एई संदीप पांडे एवं जेई योगेश मेहरा, विजय सोनी द्वारा शिविर के माध्यम से शहरवासियोंं की बिजली के बिल संबंधित समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। प्रतिदिन विद्युत मंडल के अधिकारियों की समझाइश के बाद शिविर में सैंकड़ोंं उपभोक्ता इसका लाभ उठा रहे हैं। विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बीपीएल कार्डधारियों के अलावा ऐसे एपीएल कार्डधारी उपभोक्ताओं के बिल भी माफ किए जा रहे हैं जिनकी समग्र आईडी श्रमिक पंजीयन, संनिर्माण या कर्मकार मंडल से मेल खाती है। विगत दिवस शक्तिपुरम खुडा, नोहरी, फक्कड़ कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी, रामबाग कॉलोनी में आयोजित शिविर में भी इस तरह के उपभोक्ताओं के बिल माफ किए गए थे।