पंचायत सचिव ने अधिमान्य पत्रकार को दी जेल भेजने की धमकी एसडीएम एवं एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, कार्यवही की मांग 

पोहरी - पोहरी ग्राम पंचायत इन दिनों भष्टचार का गढ बनी हुई है जिसकी खबर छापना एक अधिमान्य पत्रकार को मांहगा पढ गया जब पंचायत सचिव द्वारा दबाब बनाने के लिए हरिजन एक्ट के साथ ही बलात्कार का मामला दर्ज कराने तक की धमकी दे डाली, जिसकी शिकायत पत्रकार साथियो के साथ मिलकर अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को को गई है।
जानकारी के अनुसार पोहरी पंचायत में निर्माण कार्या में की जा रही अनियमित्ताओं को लेकर पोहरी के पत्रकार इत्याक खान द्वारा समय समय पर खबरों को प्रकाशित किया जाता रहा जिसके कारण पोहरी पंचायत के सचिव द्वारा रास्ते में रोककर हाथपैर तुडवाने, हरिजन एक्ट एंवं बलात्कार के झूठे केसे में फंसाने तक की धमकी दे डाली जिसके बाद पत्रकार इष्त्याक खान द्वारा पत्रकार साथियों के साथ मिलकर पोहरी के अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक घनघोरिया को ज्ञापन सौंपकर पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही एवं पंचायत के कार्यों की जॉच किये जाने की मांग की है। पंचायत सचिव के खिलाफ ज्ञापन देने वालों में प्रदीप गुप्ता, इष्त्याक खॉन, संजीव भदौरिया, संतोश शर्मा, योगेन्द्र जैन, रोहित शर्मा, अभिशेक शर्मा, देवीसिंह जादौन, भैया काजी, हितेश जैन, अमन सिद्दीकी, राहुल जैन, विशाल शर्मा, रामेश्वर कंशाना आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.