शिवपुरी-शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 शिवपुरी में सोमवार को विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के व्यावसायिक शिक्षक श्री अनिल रावत एवं श्री अशोक तोमर द्वारा आईटी क्विज़ सहित अन्य प्रोग्राम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव एवं जिला शिक्षा केंद्र(डीपीसी) के प्रोग्रामर श्री जुगराज प्रजापति ने नवीन व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को स्केल इंडिया और वर्ल्ड यूथ स्किल डे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राए उपस्थित थे।