योगेन्द्र जैन-शिवपुरी जिले अंतर्गत सुल्तान गढ़ फॉल में 17 से ज्यादा लोगों की बहने की खबर के बाद 2 लोगो की अभी अभी डेड बॉडी मिल चुकी है ।एव रेस्क्यू द्वारा बचाव कार्य जारी है पर रात होने के कारण अब हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य करने में परेशानी आ रही है अंधेरे के चलते प्रशासन भी कुछ नही कर पा रहा है जबकि घटना को इतना समय होने के बाद प्रशासन जनरेटर की व्यवस्था भी नही कर पाए।जबकि परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन के पास रेस्क्यू ऑपरेशन की कोई व्यबस्था नही है धीरे धीरे अंधेरा बढ़ा ही रह है और यदि तेज बारिश होने के बाद परेशानी और बढ़ा जायेगी।
जबकि घटना स्थल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,पोहरी विधायक प्रहलाद भारती व प्रशासनिक अधिकारियो भी मौजूद है
सुल्तानगढ़ फॉल अपडेट-हेलीकॉप्टर नही आया वापिस, 2 दर्जन से अधिक लोग फसे,बचाव कार्य कैसे होगा???
0
Wednesday, August 15, 2018