हितेश जैन पोहरी- मध्य प्रदेश में विधानसभा 2018 का आगाज होने ही वाला है इसके लिए सभी पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
पोहरी विधानसभा में दो बार से कांग्रेस उम्मीदबार को हार का सामान करना पड़ा था ।पर इस बार पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के युवा चेहरों से लेकर पार्टी के बरिष्ठ नेताओ से विधायक पद के उम्मीदबार के लिए आवेदन मांगे गए है पोहरी विधानसभा के विधायक पद हुते 10 से ज्यादा आवेदन भोपाल कांग्रेस कार्यालय में जमा हुए है ।
इस बार पार्टी एव हाईकमान की सोच है कि प्रदेश में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए युवाओ को मौके इस बार सबसे ज्यादा दिया जाएगा ।
पोहरी से बात करे तो स्थानीय में से जनपद उपाध्यक्ष अरविंद चकराना, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश राठखेड़ा,जनपद पद अध्यक्ष प्रधुम्न वर्मा,आलोक शुक्ला,पूर्व मंडी अध्यक्ष एनपी शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनोद धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कूशवाह,अवतार सिंह गुर्जर, ओमप्रकाश पिपलोदा, माताचरण शर्मा, राजेन्द्र पिपलोदा,अरविंद वर्मा शिवपुरी सहित बहुत से दिग्गजों ने पोहरी विधानसभा से अपनी दावेदारी की है।
यदि पोहरी क्षेत्र की बात करे तो इस बार कांग्रेस पार्टी स्थानीय व युवा चेहरों को मौका देती है तो कांग्रेस की पोहरी से जीत तय है